Quantcast
Channel: News Flash – Rav News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

$
0
0

नई दिल्ली :

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा का आज नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 68 वर्षीय संगमा मेघालय के तुरा क्षेत्र से वर्तमान लोकसभा के सदस्य थे. वे 1996 से 1998 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे. संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भी रहे. उन्होंने केंद्र सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में कार्य किया. वे गृह राज्यमंत्री, श्रम, वाणिज्य और कोयला मंत्री भी रहे. उन्होंने 2012 में राष्ट्रपति पद का चुनाव भी लड़ा था.

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही संगमा के सम्मान में दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा की कार्यवाही दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद स्थगित कर दी गई, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक जारी रही. राज्यसभा में सदन के नेता अरूण जेटली और अन्य नेताओं के अनुरोध पर सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि हालांकि संगमा राज्यसभा के सदस्य नहीं थे, लेकिन फिर भी उनके सम्मान में कार्यवाही स्थगित की जा रही है.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि पूरा सदन संगमा के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता है. महाजन ने कहा कि उन्होंने पी ए संगमा से यह सीखा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में  सदन की कार्यवाही का संचालन कैसे किया जाए.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

Trending Articles