Quantcast
Channel: News Flash – Rav News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

राष्ट्र को गतिशील बनाने में इंफ्रास्ट्रक्चर की अहम भूमिका : नरेन्द्र मोदी

$
0
0

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार राष्ट्र की प्रगति के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास के हरसंभव प्रयास कर रही है. आज नई दिल्ली में सेतुभारतम परियोजना की शुरूआत करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र की समस्याओं को समझती है और उनका समाधान करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण  सड़कों के विकास के लिए इस वर्ष के बजट में पर्याप्त धनराशि दी गई है और सरकार ने इस पर खास तौर से ध्यान दिया है.

चाहे आप्टिकल फाइबर नेटवर्क हो, चाहे रेलवे नेटवर्क हो, चाहे रोड नेटवर्क हो, चाहे ब्रिज का निर्माण हो, पूरे देश में और क्वालिटी दी चेंज, सिर्फ किलोमीटर नहीं बढ़ाने हैं, हमें क्वालिटी चेंज लाना है और एक लंबे अर्से की आवश्यकता की पूर्ति को ध्यान में रखकर लाना है. मुझे विश्वास है कि राष्ट्र को सशक्त बनाने में, राष्ट्र को समृद्ध बनाने में, राष्ट्र को गतिशील बनाने में इंफ्रास्ट्रक्चर अहम भूमिका अदा करता है.

इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन भी मौजूद थे. सेतुभारतम का लक्ष्य सभी राष्ट्रीय  राजमार्गों से 2019 तक रेलवे क्रांसिग हटाना है. इस योजना पर पचास हजार करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च किये जाएंगे.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

Trending Articles