गांधीनगर :
गुजरात में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. बताया गया है कि लगभग 10 आतंकवादियों के गुजरात में घुसपैठ करने की आशंका है.
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया है कि दस आतंकवादियों के गुजरात में घुसने की सूचना मिली थी. हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
कच्छ ज़िले के समुद्र तट पर छोड़ दी गयी तीन पाकिस्तानी नौकाओं के मिलने के बाद राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है. पाकिस्तान की खाली छोड़ दी गयी तीसरी नौका शुक्रवार रात को सीमा सुरक्षा बल को मिली थी. सुरक्षा संस्थाओं के अनुसार राज्य में दस आतंकवादी घुसने की सूचना मिली है. राज्य में अलर्ट जारी होते ही सभी महत्वपूर्ण और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा प्रबंधन कड़े कर दिये गये हैं और सभी ज़िलों में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है.