नई दिल्ली :
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लश्करे तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दस आतंकवादियों की गुजरात के रास्ते घुसपैठ की खबरों के मद्देनजर देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली में बैठक की. इस उच्च स्तरीय बैठक में गृह सचिव राजीव महर्षि और खुफिया ब्यूरो के निदशेक दिनेश्वर शर्मा सहित प्रमुख सुरक्षा अधिकारियों ने भाग लिया. गृहमंत्री ने स्थिति का जायजा और संभावित आतंकवादी हमले को रोकने के उपायों की जानकारी ली.
गृहमंत्री को बताया गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की चार टीमों को गुजरात के विभिन्न स्थानों पर तैयार रखा गया है और यह आपातकाल के समय किसी भी स्थान पर पहुंच सकती है.
राजनाथ सिंह ने गुजरात और महानगरों में संभावित खतरे को देखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों,धार्मिक और औद्योगिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के उपायों की भी समीक्षा की.
राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और मुंबई सहित विभिन्न राज्यों और महानगरों में हाईअलर्ट कर दिया गया है. गुजरात में गिर-सोमनाथ जिला प्रशासन ने आज सोमनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. शिवरात्रि के अवसर पर देश के विभिन्न मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देश भर में मैट्रो स्टेशनों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और भीड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.