नई दिल्ली :
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी. पश्चिम बंगाल और असम में 4 अप्रैल से मतदान शुरू होगी. तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में 16 मई को मतदान होगी. परिणाम 19 मई को आएंगे. इन सभी राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 22 मई से 5 जून के बीच खत्म हो रहा है.
सभी पांचों राज्यों के लिए मतगणना 19 मई को होगी. पुड्डुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव एक ही चरण में होगा. इसकी अधिसूचना 22 को जारी होगी, मतदान 16 मई को होगी. केरल में एक ही चरण में चुनाव होगा 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी, मतदान 16 मई को होगी.
पश्चिम बंगाल में 6 चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 4 और 11 अप्रैल को, दूसरे चरण की 17 अप्रैल को, तीसरे की 21 और चौथे की 25 अप्रैल को होगी. पांचवे चरण का मतदान 30 अप्रैल को होगी. आखिरी यानी छठे चरण का मतदान 5 मई को होगी.
असम में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 65 सीटों पर चुनाव होगा. 4 अप्रैल को पहले चरण की मतदान होगा. दूसरे चरण में 61 सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा.
केंद्र की टीमें भी तैनात की जाएंगी. इन्हें जीपीएस सिस्टम से लैस किया जाएगा.
इस बार नोटा के लिए एक चिन्ह (साइन) होगा. ये प्रत्याशियों के नामों के बाद दिया जाएगा.
चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की.
पश्चिम बंगाल को लेकर इलेक्शन कमीशन खास तौर पर सतर्क है. हाल के दिनों में यहां हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं. इस राज्य में सेंट्रल पुलिस फोर्स तैनात होगी. सूत्रों के मुताबिक, कमीशन ने गृह मंत्रालय से पैरा मिलिट्री फोर्स की कई कंपनियां मांगी हैं.