चेन्नई :
ईरान से रिहा किये गये 49 भारतीय मछुआरे दुबई के रास्ते आज सुबह चेन्नई पहुंचे. इन्हें अरब सागर में पिछले वर्ष पहली दिसंबर को ईरान के तटरक्षकों ने कथित रूप से उनके समुद्री क्षेत्र में प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. सूत्रों के अनुसार इनमें तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के 44 और गुजरात के पांच मछुआरे शामिल हैं.
मछुआरो और उनके परिवार के लिए यह एक बड़ी राहत है क्योंकि तीन महीने से अधिक समय से चल रहा यह संकट समाप्त हो गया है. ये सभी शारजाह की एक फिशिंग कंपनी में काम करते थे और जहाज में खराबी आने के कारण इनका जहाज ईरानी जल क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. राज्य के मछली पालन आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने इन मछुआरों की हवाई अड्डे पर अगवानी की और उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की. गुजरात के पांच मछुआरों को भी उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है.