Quantcast
Channel: News Flash – Rav News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

आम बजट प्रस्तुति के बाद बम्बई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला

$
0
0

नई दिल्ली :

आम बजट पेश किए जाने के बाद बम्बई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार है. तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में चार सौ अंक से अधिक का उछाल आया है. शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स चार सौ इक्कत्तीस अंक की वृद्धि के साथ एक बार फिर चौबीस हजार के स्तर को पार कर गया. रिएलिटी, बैंकिंग और बिजली क्षेत्र के शेयरों की भारी लिवाली से सेन्सेक्स में यह वृद्धि दर्ज हुई. अब से कुछ देर पहले सेन्‍सेक्‍स 444 अंक बढ़कर  24 हजार 224 पर था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 146 अंक की वृद्धि के साथ 7 हजार 368 पर आ गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 17 पैसे मजबूत हुआ. एक डॉलर 67 रुपये 68 पैसे का  बोला गया.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

Trending Articles