नई दिल्ली :
पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसपैठ करने वाले दस आतंकवादियों में से तीन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. सरकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी यू एन आई ने खबर दी है कि शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से में किसी स्थान पर तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कल बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादियों के छुपने के ठिकाने का पता लगा लिया है. अधिकारी ने बताया कि बाकी सात आतंकवादियों के ठिकानों की पहचान कर ली गई है और इनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है. इन आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से है.