Quantcast
Channel: News Flash – Rav News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य को मिलकर काम करना होगा : प्रधानमन्त्री

$
0
0
पटना :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाजीपुर में दीघा-सोनेपुर रेल-कम-रोड ब्रिज का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा की ”ब्रिज कितना अहम है ये आप लोगों के उत्साह से पता चलता है. यह प्रोजेक्ट तब शुरू हुआ था जब अटलजी प्रधानमन्त्री थे और नीतीश जी रेल मंत्री थे. आज ये बनकर पूरा हुआ है. विकास का नर्व सेंटर देश का पूर्वी हिस्सा है.रेल, रोड, इन्फ्रास्ट्रक्चर के मजबूत होने से विकास को गति मिलेगी.”
प्रधानमन्त्री ने कहा ”मुझे उम्मीद है कि बिहार के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार साथ मिलकर काम करेंगी. पिछले 10 साल में अगर रूटीन बजट के हिस्से से ही काम किया गया होता तो 5-7 साल पहले ही ब्रिज बन गया होता. 600 करोड़ का प्रोजेक्ट देरी के चलते 3 हजार करोड़ तक पहुंच गया.”
बदलना होगा बिहार का भाग्य
मोदी ने कहा, ”अगर भारत का भाग्य बदलना है तो बिहार का भाग्य बदलना होगा. केंद्र और राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर इसके लिए काम करें. बिहार को दो बड़ा तोहफा मिला है, दो रेल कारखाना बिहार में लगने वाला है. इनसे 40000 करोड़ रुपए का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट होगा. उन्होंने कहा कि बिहार हमारी प्राथमिकता में है. आजादी के 70 साल हो गए आज भी 18000 गांव ऐसे हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है. जो काम इतने साल में न हो सका हमने उसे 1000 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. अभी 1000 दिन पूरा भी नहीं हुए हैं और 6000 गांव में बिजली पहुंच गई है. बिहार सरकार इस दिशा में अच्छा काम कर रही है. राज्य सरकार का इसी तरह सपोर्ट मिला तो हम सबसे पहले बिहार के सभी गांव में बिजली पहुंचा देंगे. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा.”
गंगा नदी पर दो रेल पुल का हुआ उद्घाटन
 प्रधानमन्त्री ने रिमोट से दीघा-पहलेजा रेल सह सड़क पुल के रेल भाग का उद्‌घाटन किया. उन्होंने पाटलिपुत्र से लखनऊ के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने मुंगेर रेल सह सड़क पुल के रेल भाग पर मालगाड़ी के परिचालन का शुभारंभ किया.साथ ही राजेंद्र पुल (मोकामा) के पास नए रेल पुल का शिलान्यास किया.
उद्घाटन के अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा, ”अगर आने वाले 25-30 साल तक टिकाऊ विकास करना है तो पूर्वी भारत का विकास करना होगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का विकास किए बिना देश का विकास नहीं हो सकता. यह क्षेत्र जितनी तेजी से विकास करेगा भारत उतनी तेजी से आगे बढ़ेगा. पूर्वी भारत का विकास शॉटकट तरीके से नहीं हो सकता. समय की मांग है कि लोगों की आवश्यक जरूरत को पूरा करते हुए लंबे समय की व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए. रेल और रोड विकास की नींव रखते हैं और उसे गति देते हैं. पिछली सरकार ने रेलवे पर 5 साल में जितना खर्च नहीं किया उससे 2.5 गुणा अधिक खर्च वर्तमान सरकार ने 18 माह में किया है. ”

Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

Trending Articles