नई दिल्ली :
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि दुनियाभर के सामने साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती है. नई दिल्ली में कल अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मलेन में उन्होंने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. गृहमंत्री ने कहा कि साइबर क्राइम के मामलों में अपराध का पता लगाना और उस पर कार्रवाई करना मुख्य समस्या है, क्योंकि इसमें अपराधी और अपराध का दायरा सीमित नहीं होता.
अवसरों का महासागर इंटर कनक्टेड वर्ल्ड यदि हमें प्राप्त हो रहा है तो इस हकीकत को भी हमें मानकर चलना चाहिए कि चुनौतियों का तूफान भी आएगा. उससे निपटने के लिए हमें तैयारी करनी पड़ेगी और मैं समझता हूं साइबर सिक्योरिटी इनश्योर करने के लिए नेटवर्क सिक्योरिटी के लूप होल्स बंद करने पड़ेगें.
गृहमंत्री ने बताया कि इससे निपटने के लिए एक विशेषज्ञ दल का गठन किया गया है.