वाशिंगटन :
कल रात परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के पूर्ण सत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत राष्ट्रीय स्तर पर उपायों के जरिये परमाणु सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय दायित्व के प्रति संकल्पबद्ध है. विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमनदीप सिंह गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने परमाणु सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मजबूत किये जाने पर बल दिया.
बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समझौता 1540 का भी जिक्र किया गया. भारत का विश्वास है कि आतंकी गुटों की पहुंच परमाणु सामग्री और परमाणु तकनीकी तक न होने पाए, यह सुनिश्चित करने के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण व्यवस्था है.
श्री गिल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के परमाणु सुरक्षा कोष में दस लाख डॉलर के योगदान की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इंटरपोल सम्मेलन अगले वर्ष भारत में होगा. सम्मेलन के कल दूसरे दिन अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अध्यक्षता में तीन सत्र संपन्न हुए. पहले सत्र में सभी भागिदार देशों ने परमाणु सुरक्षा में सहयोग की अपनी राष्ट्रीय योजनाएं जारी की, दूसरे सत्र में परमाणु ऊर्जा एजेंसी और संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाओं को सुदृढ़ करने पर विचार हुआ और तीसरे और अंतिम सत्र में परमाणु आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने के उपायों पर चर्चा हुई.