Quantcast
Channel: News Flash – Rav News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

असम, प० बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार तेज

$
0
0

कोलकाता :

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार और तेज हो गया है. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी आज ऊपरी असम के आमगुरी और बिस्वनाथ में जनसभाओं को संबोधित करेंगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज दुलियाजन, महमारा, थोवारा और मोरान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हमारी संवाददाता ने बताया है कि सभी दल लोक लुभावन वायदे कर रहे हैं.

बेहतर सड़क संपर्क, रोजगार के अवसर जैसे वायदों के साथ उम्मीदवार मतदाताओं का विश्वास जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. अवैध आव्रजन, भ्रष्टाचार, आदिवासियों की पहचान, नदी के किनारों का कटाव जैसे कई मुख्य मुद्दे हैं. प्रथम चरण के मतदान में एक हफ्ते से भी कम समय होने के कारण मतदाताओं को मीडिया के विभिन्न माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है. असम में कुल एक करोड़  अट्ठान्‍वे लाख मतदाता हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की आज जांच की जाएगी. 307 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं, तीसरे चरण के लिए भी पर्चे भरे जा रहे हैं. हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के गृह सचिव ने भारतीय जनता पार्टी के नेता के खिलाफ स्टिंग आपरेशन के संबंध में अपनी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंप दी है.

राज्य के भाजपा नेता राहुल सिन्हा की शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा मांगी गई जांच रपट राज्य के गृह सचिव ने गत रात आयोग को भेज दी है. श्री सिन्हा ने शिकायत की थी कोलकाता पुलिस की विशेष शाखा के दो कर्मी तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर उनका वीडियोस्टिंग करना चाहते थे ताकि नारदा प्रकरण पर भाजपा को चुप किया जा सके. इस षडयंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त को अविलंब हटाने की मांग भी भाजपा ने आयोग से की है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 29

Trending Articles