देहरादून :
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह उत्तराखंड में उसकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नई दिल्ली में कहा कि कांग्रेस इस प्रकार की साजिशों से डरती नहीं है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचित सरकारों को पहले एक षड़यंत्र के तहत अस्थिर किया जाता है और फिर लोगों की आकांक्षाओं के खिलाफ उन्हें बर्खास्त करने की कोशिश की जाती है.
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि वह उत्तराखंड में कांग्रेस के बागी विधायकों के समर्थन से सरकार बना सकती है. पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल इस सिलसिले में राज्यपाल से मुलाकात की थी. भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा ने नई दिल्ली में कहा कि उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री हरीश रावत को अब बहुमत हासिल नहीं है. इस बीच, भाजपा की उत्तराखंड इकाई के प्रभारी श्याम जाजू ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पार्टी उन विधायकों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने पेश करना चाहती है, जो उसका समर्थन कर रहे हैं.
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विद्रोही विधायकों से फिर से पार्टी में लौटने की अपील की है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हैं. आज देहरादून में श्री रावत ने दावा किया कि उनकी सरकार को बहुमत प्राप्त है और वे इसे सदन में साबित कर सकते हैं. सरकार पूरी तरीके से बहुमत है यदि प्रतिपक्ष को हमारे बहुमत में कोई शक है तो हाउस अभी सैशन में है, वो अविश्वास का नोटिस दें. और जो है हम फ्लोर पर अपना बहुमत सिद्ध कर लेंगे. सूत्रों के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल की आज तीन बजे बैठक बुलाई गई है. राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से राज्यपाल को अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री के आज शाम उनसे मुलाकात की संभावना है.