नई दिल्ली :
आई सी सी ट्वेंटी- ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप के क्वालीफाइंग मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. पहले दौर में आठ टीमें मुकाबला करेंगी. नागपुर में आज जिम्बाब्वे का मुकाबला हांगकांग से भारतीय समय के अनुसार शाम तीन बजे से और अफगानिस्तान का सामना स्काटलैंड से शाम साढ़े सात बजे से होगा. टूर्नामेंट का दूसरा चरण 15 मार्च से शुरू होगा. जहां ग्रुप बी में भारत का शुरूआती मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. सुपर टेन में दोनों ग्रुप से दो- दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. पहला सेमीफाइनल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में और दूसरा सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मैच तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. महिला विश्वकप टूर्नामेंट भी 15 मार्च से शुरू हो रहा है.