नई दिल्ली :
दिल्ली की एक अदालत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के दो छात्रों उमर खालिद और अनिरबान भट्टाचार्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इन दोनों को विश्वविद्यालय परिसर में एक विवादस्पद कार्यक्रम में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दोनों से पहले तीन दिन की पुलिस हिरासत में आर. के. पुरम थाने में पूछताछ की गई थी. जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से उनका आमना-सामना कराया गया था, और दोनों की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ा दी गई. बाद में यह मामला दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को सौंप दिया गया.
देशद्रोह के ही मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर आज फैसला सुना सकता है. कन्हैया के वकील कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि विश्वविद्यालय परिसर के अंदर देश विरोधी नारे कुछ नकाबपोश लोगों ने लगाए थे. कन्हैया ने कहा है कि इस मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य से उसका कोई संबंध नहीं है.
पुलिस का कहना है कि कन्हैया जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.